बरेली

बरेली में 4 अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, कॉलोनाइजरों में हड़कंप

बीडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को किला, सुभाषनगर और कैंट क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Feb 21, 2025

बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को किला, सुभाषनगर और कैंट क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया।

इन पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

किला मोहल्ला बाकरगंज में शमशुल हसन व अन्य द्वारा लगभग 3,000 वर्गमीटर बिना नक्शा पास कराए सड़क, नाली और भूखंडों का चिन्हांकन किया जा रहा था। सुभाषनगर में बब्लू कश्यप, सागर कश्यप व अन्य द्वारा लगभग 1,500 वर्गमीटर और ओमप्रकाश प्रजापति व अन्य द्वारा लगभग 4,000 वर्गमीटर बिना नक्शा के सड़क, प्लॉट और बाउंड्री वॉल व भूखंड चिन्हांकित कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहीं कैंट में वीरेंद्र पाल व अन्य द्वारा लगभग 3,000 वर्गमीटर में बिना नक्शा पास कराए सड़क, साइट ऑफिस और प्लॉट बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी।

ये रहे मौजूद, लोगों की दी चेतावनी

इन सभी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता अजीत साहनी, अभियंता सुनील कुमार, और प्रवर्तन टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बरेली विकास प्राधिकरण ने जनता को सचेत किया है कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या भवन निर्माण अवैध है। यदि बिना अनुमति कोई निर्माण किया जाता है, तो प्राधिकरण उसे ध्वस्त कर सकता है। इसलिए, भवन या भूखंड खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य कर लें।

Also Read
View All

अगली खबर