बरेली

सारनाथ ऑटोजोन के निदेशकों 1.10 करोड़ का किया सौदा, 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

स्पान इंफ्राडेवलपर्स के डायरेक्टर भरत कुमार ने सारनाथ ऑटोजोन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी तरुण अग्रवाल, डायरेक्टर रवि अग्रवाल और कंपनी सेक्रेटरी कमल कुमार झाबर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

बरेली। स्पान इंफ्राडेवलपर्स के डायरेक्टर भरत कुमार ने सारनाथ ऑटोजोन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी तरुण अग्रवाल, डायरेक्टर रवि अग्रवाल और कंपनी सेक्रेटरी कमल कुमार झाबर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भरत कुमार का कहना है कि 2012 में 1.10 करोड़ रुपये में एक जमीन का सौदा तय हुआ था, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया था। इसके बाद रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी किया गया, लेकिन बैनामा की प्रक्रिया को बार-बार टाला गया।

कोर्ट में लंबित है जमीन से जुड़े मामले

बाद में, भरत कुमार को पता चला कि उस जमीन से जुड़े कुछ मामले अदालत में लंबित हैं। जब एक विवाद सुलझ गया तो उन्होंने बैनामा करने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन आरोपियों ने इस सौदे को रद्द करने के लिए फर्जी त्यागपत्र तैयार कर सौदे को अवैध करार देने की कोशिश की और उनकी राशि लौटाने से इनकार कर दिया।

कोर्ट के आदेश पर बारादरी कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

भरत कुमार ने अदालत के आदेश पर इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट बारादरी कोतवाली में दर्ज कराई है। बरेली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Also Read
View All

अगली खबर