बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिये एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। तृप्ति गुप्ता को एसडीएम मीरगंज बनाया गया है।डीएम ने नायब तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना को बहेड़ी का नायब तहसीलदार बनाया है। वह प्रभारी तहसीलदार का भी कार्यभार देखेंगे।कई अन्य एसडीएम के कामकाज की भी समीक्षा […]
बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिये एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। तृप्ति गुप्ता को एसडीएम मीरगंज बनाया गया है।डीएम ने नायब तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना को बहेड़ी का नायब तहसीलदार बनाया है। वह प्रभारी तहसीलदार का भी कार्यभार देखेंगे।कई अन्य एसडीएम के कामकाज की भी समीक्षा की गई है। मोहर्रम और कांवड़ के बाद उनके भी कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना है।
मीरगंज से हटे देश दीपक सिंह, बरेली में बने एसडीएम
डीएम ने दो एसडीएम के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। उप जिलाधिकारी (न्यायिक) आंवला व एसडीएम मीरगंज के कार्यक्षेत्र का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को बदलाव कर दिया। उप जिलाधिकारी (न्यायिक) आंवला तृप्ति गुप्ता को एडीएम मीरगंज व एसडीएम मीरगंज रहे देशदीपक सिंह को डिप्टी कलेक्टर बरेली की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आम जनमानस को त्वरित न्याय दिलाने के लिए फिलहाल जिले की दो तहसीलों में उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
शासन के निर्देशों के अनुपालन में तेजी लायें
डीएम रविंद्र कुमार ने सभी एसडीएम समेत राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी प्रतिदिन जनता दर्शन करें। उनकी समस्याओं का समाधान करें। अनावश्यक लोगों को दूर दराज के गांवों से जिला मुख्यालय न आना पड़े। सभी विभागों से सामजंस्य बनाकर उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। मोहर्रम और कांवड़ में संवेदनशील जगहों पर स्वयं जाकर जायजा लें। छोटी से छोटी सूचना को खुद देखें। जहां भी मिश्रित आबादी है। वहां से आने वाली हर सूचना को गंभीरता से लें।