बरेली

औचक निरीक्षण में भड़के डीएम, कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को लगाई फटकार, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार को अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय का दौरा कर अफसरों और कर्मचारियों को चौकन्ना कर दिया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की व्यवस्था देखी, उपस्थिति पंजिका खंगाली और रिकॉर्ड की जांच की।

less than 1 minute read
Sep 12, 2025
निरीक्षण करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार को अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय का दौरा कर अफसरों और कर्मचारियों को चौकन्ना कर दिया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की व्यवस्था देखी, उपस्थिति पंजिका खंगाली और रिकॉर्ड की जांच की।

निरीक्षण में कई कमियां देखकर डीएम भड़क उठे। उन्होंने साफ कहा कि कलेक्ट्रेट की कार्यशैली और माहौल सीधे जनता की सुविधा से जुड़े हैं, ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आने और रिकॉर्ड पारदर्शी ढंग से रखने की हिदायत दी गई।

डीएम ने कार्यालय की साफ-सफाई और व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई और कहा कि जनता को कामकाज में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी काम समयबद्ध और सही तरीके से पूरे हों, यही प्रशासन का मकसद है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामजन्म यादव और नाजिर त्रिवेणी सहाय समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Also Read
View All
सीएम योगी के दौरे पर बरेली में कड़ा ट्रैफिक बंदोबस्त, दो दिन तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद, पुराने रोडवेज से भी बसों के संचालन पर रोक

राजश्री मेडिकल कॉलेज में फर्जी एडमिशन कर डेढ़ करोड़ वसूले, छात्रों का हंगामा और प्रदर्शन

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लिखवा रहा फर्जी मुकदमे, लोधी समाज की महिलाओं और युवकों ने लखनऊ में की सड़कें जाम, प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएम की मॉनिटरिंग का असर: जनसुनवाई में बरेली की धमाकेदार एंट्री, नवंबर में प्रदेश में चौथी रैंक

गूगल की खोज ने डुबो दिए लाखों! ठेकेदार ने अल्ट्राटेक कंपनी समझकर कर दी सीमेंट की बोरियों की पेमेंट, फिर हुआ ये…

अगली खबर