Dry Day 2024: उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर बड़ा अपडेट आया है। प्रदेश में मई में 6 दिन तक शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Dry Day 2024: उत्तर प्रदेश में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर सामने आई है। प्रदेश में मई के महीने में 30 जिलों में शराब की बिक्री नहीं होगी। इस दौरान शहर भर में शराब के ठेके बंद रहेंगे। ऐसे में न तो शराब खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथियों पर शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं कि मई में किन- किन तारीखों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
यूपी में 7 मई को 8 जिलों में शराब समेत अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इसके बाद राज्य में 13 मई को 10 जिलों में जबकि 20 मई को 12 जिलों में शराब की बिक्री नहीं होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से यूपी के 30 जिलों में 6 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आदेश के मुताबिक, मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके तहत, 5 से 7, 11 से 13 तारीख और 18 से 20 तारीख को मतदान के खत्म होने तक शराब की बिक्री नहीं होगी।
प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में संभल समेत हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं और बरेली में शराब नहीं बिकेगी।
13 मई को चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में बहराइच समेत इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर और उन्नाव में शराब नहीं बिकेगी।
प्रदेश में 20 मई को पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में लखनऊ समेत रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी और फैजाबाद में शराब नहीं बिकेगी।