बेटे को पीटने से मना करने पर दबंगों ने जरी कारीगर को गोली मारी दी थी। थाना बारादरी में बलवा, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली। बेटे को पीटने से मना करने पर दबंगों ने जरी कारीगर को गोली मारी दी थी। थाना बारादरी में बलवा, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मकान खाली करने को लेकर मंगलवार रात को विवाद हुआ था।
घर से बाहर निकले थे टहलने
जरी कारीगर मोहम्म्द जहीर पुराना शहर के सहसवानी टोला में रहते हैं। जहीर ने मकान मालिक नत्थू उर्फ आबिद को 15 लाख रुपये दिये थे। कहा था कि जब तक रुपये नहीं दोगे वह मकान में ही रहेंगे। 28 मई 2024 की रात लगभग 10 बजे जहीर कुरैशी अपने बेटे अब्बास के साथ घर से बाहर टहलने निकले थे। घर से कुछ दूरी पर मकान मालिक के भेजे गए गुर्गे नदीम, खतीब, चांद पुत्र अख्तर अली निवासी फाईक इन्कलेव बरादरी व साजन निवासी पनवड़िया, अनीस, नत्थू उर्फ आबिद पुत्र छिद्दन दो अज्ञात दबंगों ने घेर लिया। मारपीट करने लगे।
दाहिने कंधे पर लगी गोली, बारादरी थाने में दर्ज कराया मुकदमा
नदीम व खतीब ने जहीर के ऊपर तमंचा तान दिया। कहा साले तू हमे पांच लाख रुपये दे। तूने नत्थू उर्फ आबिद को 15 लाख रुपये दिये हैं उन्हें भूल जा। अगर तूने नत्थू से रुपये मांगे तो तुझे जान से मार देगें। जहीर ने समझाने की कोशिश की तो उक्त लोग आग वबूला हो गये। गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे। तभी चांद और खतीअ ने नदीम से कहा कि इसे जान से मार दो। इसी दौरान नदीम ने तमंचा निकालकर जहीर पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। उसके दाहिने कंधे पर गोली लग गई। वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गये। शोर-शराबा सुनकर लोग इकट्ठा हो गये। उक्त आरोपी फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देते हुऐ फरार हो गये। थाना बारादरी पुलिास ने उक्त छह नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।