खुसरो कॉलेज के एमडी भाजपा नेता शेर अली जाफरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और सैकड़ो छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने के आरोप में थाना सीबीगंज में एफआईआर दर्ज की गई है।
बरेली। खुसरो कॉलेज के एमडी भाजपा नेता शेर अली जाफरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और सैकड़ो छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने के आरोप में थाना सीबीगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने डी फार्मा छात्रों को फर्जी डिग्री पकड़ा दी। एडमिशन फीस के रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
2020 से 2022 तक कॉलेज में हुए थे डी फार्मा के एडमिशन
खुसरो कॉलेज में डी फार्मा के छात्र रहे महेश राठौर ने एसएसपी से शिकायत की। कहा कि 2020-21 और 22 में सैकड़ो छात्रों ने कॉलेज में एडमिशन लिया था। हर छात्र से 2.30 लाख फीस ली गई। सभी छात्रों के पास उनकी रसीद हैं। दो साल बाद छात्रों को मार्कशीट और डिप्लोमा दे दिए गए। जब छात्र अपना लाइसेंस बनवाने के लिए डीआई ऑफिस पहुंचे। ड्रग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने पर उन्हें पता लगा कि उनकी मार्कशीट और डिप्लोमा फर्जी है।
कॉलेज एमडी ने दी धमकी, वापस नहीं की फीस
डिप्लोमा और मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत लेकर वह कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी से मिले। उन्होंने छात्रों को धमकाया और उनकी फीस के पैसे नहीं दिए। छात्रों के 2 साल बर्बाद हुए। उन्हें फर्जी डिग्री दी। इस मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की गई। एसएसपी के आदेश पर थाना सीबीगंज में कॉलेज के एमडी शेर अली जाफरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन छात्रों ने की शिकायत
सीबीगंज थाने में महेश राठौर, राजेंद्र शर्मा, आजम, मुकीम, मुजरा, सद्दाम मोहम्मद, हसनैन, फिरोज खान, मोहम्मद तौसीफ खान, विनोद शर्मा, नासिर हुसैन, असरफ हुसैन, सलामत खान, मारूफ खान, मोहम्मद नदीम हुसैन कलीम खान, बिलाल अहमद, मोहम्मद अलीम, गुफरान खान, फैजान, मोहम्मद उबेद, साजिद खान ने कॉलेज के एमडी पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है।