बरेली

बरेली के पूर्व भाजपा नेता ने फेसबुक पर की युवती से गंदी बात, भाई को दी धमकी, गिरफ्तार

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता अमरदीप को फेसबुक पर गाजियाबाद की एक युवती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Jan 24, 2026

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता अमरदीप को फेसबुक पर गाजियाबाद की एक युवती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के निवासी युवक ने सुभाषनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अमरदीप, जो भाजपा अनुसूचित मोर्चा (युवा) बरेली इकाई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, ने उनकी बहन के बारे में फेसबुक पर अभद्र और अपमानजनक कमेंट किए।

जब युवक ने फेसबुक आईडी के जरिए आरोपी का नंबर पता कर उसे कॉल किया, तो अमरदीप ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। सुभाषनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अमरदीप ने आरोप स्वीकार किए। उन्होंने बताया कि भाजपा ने उन्हें लगभग एक साल पहले पद से हटा दिया था। उन्होंने अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी और कहा कि अब वे ऐसा नहीं करेंगे। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है और मामले की जांच अभी चल रही है।

Also Read
View All
इस्तीफ़े के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार बोले, 45 मिनट तक डीएम आवास में बंधक बनाया, जिला प्रशासन पर सनसनीख़ेज़ आरोप

मैदान में शौर्य, फ़ाइल में इनाम, एसएसपी ने परेड टीम को दिया पांच दिन की छुट्टी का तोहफा, पुलिस अधिकारियों पर प्रशस्ति पत्रों की बौछार

यूपी सरकार के इस बड़े अफसर का इस्तीफा, ब्राह्मणों की चोटी खींचे जाने और UGC के नए नियमों से थे नाराज

सरकार की नीतियों पर बगावत, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का इस्तीफ़ा, प्रशासनिक गलियारों में भूचाल

सीएम ग्रिड: सोबती इंफ्राटेक को नगर निगम बरेली ने दी क्लीन चिट, सीतापुर पीडब्ल्यूडी को भेजी रिपोर्ट

अगली खबर