बरेली

पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर कोहरे में भीषण हादसा छह की मौत, पांच घायल, शादी की खुशियां मातम में बदली

टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

2 min read
Dec 06, 2024

पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गुरुवार रात वलीमा समारोह के बाद दुल्हन को विदा कराकर लौट रहे वधु पक्ष के परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का मंजर: खून से लथपथ सड़क और कराहते लोग

घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। कार में सवार दस लोग उत्तराखंड के खटीमा और पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र से थे। तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला।

मृतकों की पहचान

हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में खटीमा निवासी

  1. मंजूर अहमद (65) - दुल्हन के पिता
  2. शरीफ अहमद (50) - गांव गोटियां निवासी
  3. मुन्नी (65) - नजीर अहमद की पत्नी
  4. राकिब (10) - मोहम्मद अहमद का बेटा
  5. अकरम (35) - चालक, सत्तह मील निवासी

पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र से

  1. बहाबुद्दीन (60) - गांव बांसखेड़ा निवासी

घायलों की स्थिति गंभीर

घायलों में शामिल हैं

  1. गुलाम अहमद (8)
  2. रईस अहमद
  3. अमजदी बेगम
  4. जाफरी बेगम

गुलाम अहमद और रईस अहमद की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

शादी का जश्न बना गम

उत्तराखंड के खटीमा के जमोर गांव निवासी मंजूर अहमद की बेटी हुसना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर के साथ हुआ था। गुरुवार को वलीमा का आयोजन था। रात में समारोह के बाद दुल्हन को विदा कराकर वधु पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर लौट रहे थे। न्यूरिया के पास एक कार ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हो गई।

अधिकारियों की मौजूदगी

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह हादसा न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे परिवार के लिए एक गहरी त्रासदी बनकर सामने आया है।

Also Read
View All

अगली खबर