टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।
पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गुरुवार रात वलीमा समारोह के बाद दुल्हन को विदा कराकर लौट रहे वधु पक्ष के परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। कार में सवार दस लोग उत्तराखंड के खटीमा और पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र से थे। तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला।
गुलाम अहमद और रईस अहमद की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
उत्तराखंड के खटीमा के जमोर गांव निवासी मंजूर अहमद की बेटी हुसना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर के साथ हुआ था। गुरुवार को वलीमा का आयोजन था। रात में समारोह के बाद दुल्हन को विदा कराकर वधु पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर लौट रहे थे। न्यूरिया के पास एक कार ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह हादसा न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे परिवार के लिए एक गहरी त्रासदी बनकर सामने आया है।