बरेली

पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को उम्रकैद, कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल डालकर लगाई थी आग

सिरौली क्षेत्र में सात साल पहले विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपी पति को मंगलवार को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायाधीश (न्यायालय संख्या-तीन) विजेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने आरोपी मुकेश को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

2 min read
Nov 04, 2025

बरेली। सिरौली क्षेत्र में सात साल पहले विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपी पति को मंगलवार को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायाधीश (न्यायालय संख्या-तीन) विजेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने आरोपी मुकेश को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर आरोपी को एक साल और जेल में रहना होगा।

यह मामला थाना सिरौली के गांव लीलौर का है। गांव की रहने वाली बेबी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी बेटी मोनी की शादी उसी गांव के मुकेश से की थी। 25 मई 2018 को उन्हें खबर मिली कि मुकेश ने अपनी पत्नी मोनी को कमरे में बंद कर आग लगा दी है। जब वह ससुराल पहुंचीं तो कमरे में आग धधक रही थी, बिस्तर और सामान जल चुका था। गांव वालों की मदद से पुलिस को बुलाया गया और गंभीर हालत में मोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 10 जून को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू में मामला दहेज उत्पीड़न का दर्ज किया था, लेकिन मोनी की मौत के बाद इसे हत्या में तरमीम कर दिया गया। जांच के दौरान जेठानी मंजू और ननद नीलम के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, इसलिए पुलिस ने सिर्फ पति मुकेश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। अदालत में अभियोजन पक्ष ने आठ गवाह और 14 साक्ष्य पेश किए। वहीं, बचाव पक्ष ने यह दलील दी कि बच्चों के झगड़े में मोनी ने खुद को आग लगा ली थी, लेकिन यह बात अदालत में साबित नहीं हो सकी।

मोनी ने मरने से पहले अस्पताल में मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में साफ कहा था कि उसके पति ने कमरे में बंद कर उस पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। इस बयान और सबूतों के आधार पर अदालत ने मुकेश को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

Also Read
View All
सीएम योगी के दौरे पर बरेली में कड़ा ट्रैफिक बंदोबस्त, दो दिन तक भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद, पुराने रोडवेज से भी बसों के संचालन पर रोक

राजश्री मेडिकल कॉलेज में फर्जी एडमिशन कर डेढ़ करोड़ वसूले, छात्रों का हंगामा और प्रदर्शन

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लिखवा रहा फर्जी मुकदमे, लोधी समाज की महिलाओं और युवकों ने लखनऊ में की सड़कें जाम, प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएम की मॉनिटरिंग का असर: जनसुनवाई में बरेली की धमाकेदार एंट्री, नवंबर में प्रदेश में चौथी रैंक

गूगल की खोज ने डुबो दिए लाखों! ठेकेदार ने अल्ट्राटेक कंपनी समझकर कर दी सीमेंट की बोरियों की पेमेंट, फिर हुआ ये…

अगली खबर