बरेली

हनीट्रेप: बरेली में अनोखी रैली निकालकर युवाओं को किया जागरुक, कही ये बात

शहर में बुधवार को ऐसी अनोखी जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं को जागरुक किया गया कि हनीट्रेप की घटनाओं से कैसे बचाव किया जाए, और इससे कैसे सजग रहा जाए।

less than 1 minute read
Dec 11, 2024

बरेली। शहर में बुधवार को ऐसी अनोखी जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं को जागरुक किया गया कि हनीट्रेप की घटनाओं से कैसे बचाव किया जाए, और इससे कैसे सजग रहा जाए। इस रैनी का आयोजन बरेली कॉलेज से हीमोफीलिया जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रेखा रानी की अध्यक्षता में किया गया।

युवाओं को प्रेम जाल में फंसाकर करती हैं ब्लैकमेल

अध्यक्ष रेखा रानी ने कहा कि युवाओं को पहले लड़कियां अपने प्रेम जाल में फंसाती हैं और फिर अश्लील फोटो क्लिक कराती है। इसके बाद वह युवाओं को ब्लैकमेल करती हैं। हनीट्रैप के इस गंदे खेल में हर रोज युवा फंस रहे हैं। पुलिस भी ऐसे गैंग पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है, और आए दिन लोग हनी ट्रैप का शिकार हो रहे हैं।

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लेती है मोटी रकम

वरिष्ठ समाज सेविका एवं उर्दू की प्रवक्ता जैनब फातिमा ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य के प्रति बहुत सजग रहने की आवश्यकता है। विषकन्याओं का जाल एक सोची समझी साजिश है। ऐसे गैंग के पीछे तमाम आसामाजिक शक्तियां काम करती हैं। पहले दोस्ती, फिजिकल रिलेशन फिर ब्लैकमेलिंग… युवाओं को अपनी बातों में फंसाकर मिलने के लिए राजी करना और तय जगह पर मुलाकात के दौरान महिला पीड़ित के साथ हमबिस्तर होना, महिला के दोस्तों द्वारा उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाना इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूली जाती है।

Also Read
View All

अगली खबर