बरेली

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, भमोरा इंस्पेक्टर समेत दो लाइन हाजिर, चार की कुर्सी बदली

कानून-व्यवस्था पर पकड़ मजबूत करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार देर रात जिले में बड़ा फेरबदल किया। इस कार्रवाई में भमोरा और शाही के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि चार थानेदारों की कुर्सियां बदल गईं।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कानून-व्यवस्था पर पकड़ मजबूत करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार देर रात जिले में बड़ा फेरबदल किया। इस कार्रवाई में भमोरा और शाही के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि चार थानेदारों की कुर्सियां बदल गईं।

भमोरा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा और शाही थानाध्यक्ष अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं बारादरी क्षेत्र की जगतपुर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी को भमोरा थाने की कमान सौंपी गई है।

सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का प्रभारी बनाया गया है, वहीं फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र पाल सिंह को सीबीगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बारादरी के जोगी नवादा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार को थाना शाही का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Also Read
View All
डीआईजी की साइबर स्लेवरी और ठगी पर सर्जिकल स्ट्राइक, शाहजहांपुर-पीलीभीत में बड़ा खुलासा, बरेली में 8 मुकदमे दर्ज

डीलरशिप के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, ई-रिक्शा कंपनी की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख हड़पे

जिहाद और बाबरी मस्जिद पर विरोध बना जानलेवा, मौलाना शहाबुद्दीन को मिली मौत की धमकी, फोटो वायरल करने का भी आरोप

शीतलहर के आगे बेबस व्यवस्था, डीएम ने जारी किया सख्त आदेश, कक्षा एक से आठ तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे

स्मार्ट सिटी की नदियां बनीं ‘जहर के नाले’ नहाना तो दूर पानी छूते ही चमड़ी झुलसने का खतरा, कॉस्मेटिक- केमिकल्स का जहरीला सैलाब

अगली खबर