बरेली

नक्सली धमकी : लोहा कारोबारी से 78.49 लाख की धोखाधड़ी, 1.43 करोड़ की स्टील बार्स का आर्डर, नोएडा के ठेकेदार पर केस

प्रेमनगर निवासी व्यापारी विकास खंडेलवाल ने नोएडा सेक्टर बी के ठेकेदार नीरज चौबे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। विकास का आरोप है कि नीरज ने 1.43 करोड़ रुपये की स्टील बार्स का आर्डर दिया था, जिसमें से उन्होंने 78.49 लाख रुपये की स्टील सप्लाई कर दी। ले

less than 1 minute read
Oct 12, 2024

बरेली। प्रेमनगर निवासी व्यापारी विकास खंडेलवाल ने नोएडा सेक्टर बी के ठेकेदार नीरज चौबे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। विकास का आरोप है कि नीरज ने 1.43 करोड़ रुपये की स्टील बार्स का आर्डर दिया था, जिसमें से उन्होंने 78.49 लाख रुपये की स्टील सप्लाई कर दी। लेकिन जब भुगतान के लिए नीरज ने जो चेक दिया, वह बाउंस हो गया। रुपये मांगने पर नीरज ने अपने नक्सलियों से संबंध बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।

जेआरएफ इंफ्राटेक का मालिक है नीरज

विकास खंडेलवाल ने बताया कि नीरज चौबे, जो जेआरए इंफ्राटेक का मालिक है, ने खुद को खनन, रेलवे कार्यों और सरकारी ठेकों में बड़े पैमाने पर काम करने वाला कारोबारी बताया था। इस भरोसे पर विकास ने अपनी कंपनी, किरण एंटरप्राइजेज, से नीरज को 1.43 करोड़ रुपये के टीएमटी स्टील बार्स की सप्लाई का आर्डर दिया। विकास ने 78.49 लाख रुपये की स्टील बार्स पिछले साल भेज दी, लेकिन भुगतान का चेक बाउंस हो गया।

नक्सलियों से करवा देगा काम तमाम

जब विकास ने नीरज से बाकी पैसे की मांग की, तो नीरज ने धमकी दी कि उसके नक्सली संपर्क हैं, जो झारखंड में काम करते हैं, और अगर वह चाहें तो उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बाद, विकास ने महसूस किया कि कुछ संदिग्ध लोग उनका पीछा कर रहे हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को डर का माहौल महसूस हुआ। विकास का आरोप है कि नीरज चौबे माओवादी नक्सलियों के गिरोह से जुड़ा हुआ है। प्रेमनगर पुलिस ने नीरज चौबे के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच की जा रही है।

Published on:
12 Oct 2024 09:12 pm
Also Read
View All
450 करोड़ के बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई तक शुरू होगा आवागमन, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मार्ग

22 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा, 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, ब्याज का लालच देकर 25 लोगों का सोना हड़पा, FIR दर्ज

परीक्षा के पहले दिन ही फजीहत, बरेली कॉलेज में मोबाइल से नकल करते पकड़ी गई छात्रा, विश्वविद्यालय को भेजी रिपोर्ट

डा. प्रवीण तोगड़िया बोले, बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा भारत की जिम्मेदारी, युनुस को तिहाड़ भेजो

अगली खबर