बरेली

ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन ऑफिस का अफसर 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने की कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय के ऑडिटर को एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 04, 2024

बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक कार्यालय के ऑडिटर को एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऑडिटर कालीबाड़ी का रहने वाला राकेश कुमार वर्मा ने जीपीएस और पेंशन दिलाने के नाम पर एक लाख 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

जीपीएफ फंड और पेंशन के लिए मांगी रिश्वत

बदांयू कोतवाली मोहल्ला चौधरी सराय लालपुल मोड़ निवासी रुपेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम शिकायत की। आरोप था कि उनकी मां सरोज देवी नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज बदायूं में सेविका के पद से 31 दिसंबर.2023 को रिटायर हुई। जीपीएफ फंड और पेंशन के लिए बदांयू शिक्षा कार्यालय से पत्रावली बरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद् के संयुक्त निदेशक कार्यालय भेजी गयी थी। कार्यालय का ऑडिटर राकेश वर्मा जीपीएफ फंड और पेंशन दिलाने के बदले 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

पहली किश्त में 30 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार तय हुई थी। 30 हजार नकद रिश्वत लेते राकेश वर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पीछे वाले कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके मकान पर भी ले जाकर घर की तलाशी ली गई। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Published on:
04 Jul 2024 10:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर