बरेली

सड़क हादसों से निपटने की तैयारी, डीएम ने दिए ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के निर्देश, ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर भी गिरेगी गाज

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Aug 30, 2025
विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने बैठक में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी विभाग मिलकर ठोस कदम उठाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन सड़कों पर बार-बार हादसे हो रहे हैं, वहां ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर तुरंत सुधारात्मक कार्य किए जाएं। साथ ही मुख्य मार्गों पर डिवाइडर, सिग्नलिंग सिस्टम और सड़क चिन्हों को दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

बैठक में खराब स्ट्रीट लाइट और प्रकाश व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि अंधेरे में हादसों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए हर हालत में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम ने शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस को मिलकर सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए।

डीएम ने कहा सड़क सुरक्षा केवल विभागीय जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इसलिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सीओ ट्रैफिक अंजनी कुमार तिवारी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता भगत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Also Read
View All
खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

अगली खबर