बरेली

कोर्ट के बाहर रिटायर्ड डिप्टी एसपी से बेटों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज

न्यायालय परिसर से बाहर निकलते ही रिटायर्ड डिप्टी एसपी के साथ उनके ही दो बेटों ने सरेआम मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
May 31, 2025
रिटायर्ड डिप्टी एसपी से बेटों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। न्यायालय परिसर से बाहर निकलते ही रिटायर्ड डिप्टी एसपी के साथ उनके ही दो बेटों ने सरेआम मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मौके पर शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है।

कोर्ट के बाहर मारपीट, उठाकर ले जाने की कोशिश

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी सीएल शर्मा का उनके बेटों पवन और प्रेमदेव (निवासी गुड़गांव) से पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। शनिवार को उक्त मामले में अदालत में तारीख थी। आरोप है कि दोपहर करीब 12:30 बजे जब सीएल शर्मा न्यायालय से बाहर रोड पर पहुंचे, तभी उनके दोनों बेटों ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर