शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी चरन कमल जीत सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी जमीन से जुड़े एक विवाद को लेकर दी गई।
बरेली। शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी चरन कमल जीत सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी जमीन से जुड़े एक विवाद को लेकर दी गई। इस मामले में चरन कमल जीत सिंह ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
पेट्रोल पंप और प्लाईवुड का भी है कारोबार
मॉडल टाउन के निवासी चरन कमल जीत सिंह पेट्रोल पंप, प्लाईवुड व्यवसाय और सिद्धि विनायक अस्पताल में साझेदारी में हैं। वह समाज के सम्मानित व्यक्ति और आयकरदाता भी हैं। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर की सुबह 10:47 बजे उन्हें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर जमीन छोड़ने की धमकी दी और उनके परिवार समेत हत्या कराने की चेतावनी दी। चरन कमल जीत सिंह का कहना है कि उनका किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, फिर भी इस धमकी के कारण उनका परिवार भयभीत है।
पुलिस से की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग
सोमवार को चरन कमल जीत सिंह अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। हालांकि एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी, इसलिए उन्होंने सीओ से मिलकर मामले की शिकायत की। धमकी देने वाले व्यक्ति का फोन नंबर भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। सीओ ने इस मामले में बारादरी पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चरन कमल जीत सिंह ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है।