बरेली

कप्तान ने जांची पुलिसकर्मियों की फिटनेस, ड्रोन की निगरानी में हुई साप्ताहिक परेड, फिर दे दिए ये निर्देश

एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और टर्नआउट का मूल्यांकन किया। परेड का संचालन सीओ नगर द्वितीय एवं लाइन्स प्रभारी अजय कुमार द्वारा किया गया, जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे की सहायता से की गई।

less than 1 minute read
May 30, 2025
एसएसपी ने ली परेड की सलामी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और टर्नआउट का मूल्यांकन किया। परेड का संचालन सीओ नगर द्वितीय एवं लाइन्स प्रभारी अजय कुमार द्वारा किया गया, जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे की सहायता से की गई।

फिटनेस और अनुशासन पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने परेड में शामिल कर्मियों से दौड़ व ड्रिल करवाई और उन्हें फिटनेस बनाए रखने के साथ-साथ वर्दी की उत्तमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित विभिन्न शाखाओं, कैश कार्यालय, परिवहन शाखा और पेशी कार्यालय का दौरा कर वहां रखे जा रहे अभिलेखों की जांच की। उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारी को रजिस्टरों को अद्यतन रखने और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

कैश कार्यालय, परिवहन व पेशी शाखा का निरीक्षण

शस्त्रागार में भी एसएसपी ने निरीक्षण कर आगामी रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग हेतु शस्त्रों की उपलब्धता और कार्यशीलता की समीक्षा की। उन्होंने शस्त्रों की साफ-सफाई और सुव्यवस्थित रख-रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत अर्दली रूम में आयोजित सुनवाई के दौरान 17 कर्मचारियों की ओआर ली गई। एसएसपी ने विभिन्न रजिस्टरों और दस्तावेजों की स्थिति की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने के आदेश दिए।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ पूरा निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सीओ लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि अनुशासन और दक्षता ही पुलिस बल की पहचान है, जिसे उच्चतम स्तर पर बनाए रखना प्राथमिकता है।

Also Read
View All

अगली खबर