बरेली

दीपावली पर 24 घंटे के भीतर सुधारी जाएंगी स्ट्रीट लाइटें और पेयजल व्यवस्था, मेयर नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

दीपावली के त्योहार के मद्देनजर बरेली नगर निगम ने शहर की पेयजल और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना तैयार की है। इस संबंध में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई एलईडी

less than 1 minute read
Oct 23, 2024

बरेली।दीपावली के त्योहार के मद्देनजर बरेली नगर निगम ने शहर की पेयजल और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना तैयार की है। इस संबंध में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई एलईडी लाइटें लगाने के आदेश दिए हैं, साथ ही पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त और मेयर ने तैयार की कार्ययोजना

नगर निगम ने पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिए कार्यवाही तेज कर दी है। शहर को चार जोन में बांटकर प्रत्येक क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा।दीवाली पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल संकट और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाएगी।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पेयजल आपूर्ति को लेकर सभी ट्यूबवेल और हैंडपंप की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, बिजली कटौती की स्थिति में भी जलापूर्ति जारी रखने के लिए ट्यूबवेल पर अतिरिक्त जनरेटर लगाए जाएंगे।

लाइटों की मरम्मत और सफाई पर विशेष ध्यान

वार्डों में लाइट की समस्या को दूर करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम करेगी। नगर निगम के कंट्रोल रूम पर 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी समय आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि दीवाली के अवसर पर शहर में सफाई और पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सफाई व्यवस्था को लेकर हर इलाके में विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि त्योहार के दौरान कोई असुविधा न हो।

Published on:
23 Oct 2024 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर