बरेली

जम्मूतवी जा रहे यात्री का मोबाइल चोरी, ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 4.92 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

ट्रेन यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल चोरी हो जाने के बाद साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की।

less than 1 minute read
Feb 23, 2025

बरेली। ट्रेन यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल चोरी हो जाने के बाद साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश के बाद इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जीआरपी में कराई मोबाइल चोरी की रिपोर्ट

इज्जतनगर के आलोक नगर एयरफोर्स गेट निवासी बृजेश कुमार तिवारी ट्रेन संख्या 13151 से सफर कर रहे थे। वे एसी 3 टियर कोच बी-1 में सवार होकर बरेली जंक्शन से जम्मूतवी जा रहे थे। यात्रा के दौरान रात करीब एक बजे से सुबह 5 बजे के बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया। जब वे 29 जनवरी 2025 को जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उन्होंने जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

इस दिन निकाले गए बैंक खाते से पैसे

मोबाइल चोरी होने के बाद ठगों ने इसका फायदा उठाकर पीड़ित के बैंक खाते से 29 जनवरी से 3 फरवरी के बीच कुल 4,92,009 रुपये निकाल लिए। इसकी जानकारी पीड़ित को 12 फरवरी को हुई। जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया। पीड़ित ने इस घटना से जुड़े सभी दस्तावेज, जिनमें बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल चोरी की शिकायत की कॉपी और यात्रा टिकट की प्रति शामिल है, संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है।

पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

पीड़ित बृजेश तिवारी ने पुलिस और बैंक अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खाते से निकाले गए पैसे वापस दिलाए जाएं। इस शिकायत के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read
View All

अगली खबर