शेरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव खेत के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। किशोरी सुबह से लापता थी, और जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तो कुछ घंटों बाद खेत के पास उसका शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
बरेली। शेरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव खेत के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। किशोरी सुबह से लापता थी, और जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तो कुछ घंटों बाद खेत के पास उसका शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शेरगढ़ क्षेत्र ही रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। जिसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। किशोरी के पिता ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी बेटी को परेशान करता था। घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक घर से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि अभी तक नीतू के पिता ने आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है और न ही कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शेरगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, और आरोपी युवक की तलाश जारी है।