बरेली

घर के कमरे में मिला युवक का शव, परिवार को नहीं थी भनक, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे मौत के रहस्य

प्रेमनगर क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत की वजह बीमारी और अत्यधिक शराब सेवन बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Nov 22, 2025

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत की वजह बीमारी और अत्यधिक शराब सेवन बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ कानूनगोयन निवासी 29 वर्षीय अंकित श्रीवास्तव पुत्र उमेशचंद्र श्रीवास्तव अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर के भीतर युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही परिजनों और आसपास के लोगों में खलबली मच गई।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकित लंबे समय से शराब का आदी था और लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी यही बातें सामने आईं कि स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उसकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि दिन में अंकित अपनी पत्नी प्रियंका को मायके बिहारीपुर छोड़कर आया था। इसके बाद वह घर पर अकेला ही था।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के बेटे पर एनडीपीएस की एफआईआर, मेडिकल के बाद थाने से जमानत, बैग से क्रिस्टल स्मैक और सिरिंच बरामद

खेतों में ज़हर, मिट्टी में मौत, धान-गेहूं नहीं, उग रही है तबाही, नाइट्रोजन खत्म, उखड़ रहीं सांसें, तो क्या बंजर हो जाएगी ज़मीन

बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

अगली खबर