इज्जतनगर क्षेत्र में बुधवार रात एक इंटरमीडिएट के छात्र ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसका शव फंदे से उतारा।
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में बुधवार रात एक इंटरमीडिएट के छात्र ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसका शव फंदे से उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इज्जतनगर की सनसिटी नॉर्थ सिटी कॉलोनी के शिवम 12वीं का छात्र था और हाल ही में किसी कारण उसकी एक पेपर छूट गया था। परिजनों के अनुसार वह इसी बात को लेकर बीते कुछ समय से गहरे तनाव में था और मानसिक रूप से टूटता जा रहा था। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन तनाव की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। बुधवार की शाम वह अपने कमरे में गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला। जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाज़ा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया, तो वह चादर से बने फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत नीचे उतारकर डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कमरे की तलाशी ली गई है और मोबाइल फोन तथा अन्य दस्तावेजों को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि शिवम के पिता एयरपोर्ट विभाग से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। शिवम माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।