बरेली

कर्जदारों की धमकियों से तंग आकर ई रिक्शा चालक ने की आत्महत्या, नहीं भर पा रहा था ईएमआई

इज्जतनगर क्षेत्र के कर्ज में लदे ई-रिक्शा चालक ने आत्महत्या कर जान दे दी है। किश्त जमा नहीं कर पाने पर उसे कर्जदारों ने धमकी दी थी। उसके परिजनों ने दो लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया है लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है।

2 min read
May 22, 2024
मृतक सूरज (फाइल फोटो)

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के कर्ज में लदे ई-रिक्शा चालक ने आत्महत्या कर जान दे दी है। किश्त जमा नहीं कर पाने पर उसे कर्जदारों ने धमकी दी थी। उसके परिजनों ने दो लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया है लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक ने नौ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।

नौ वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
इज्जतनगर की सैनिक कॉलोनी के 30 वर्षीय सूरज ने कर्ज से परेशान होकर मंगलवार शाम घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूरज की पत्नी रजनी ने बताया कि उन लोगों ने 9 साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने कुछ स्वयं सहायता समूह और सूदखोरों से ब्याज पर लगभग ढाई लाख रुपये ले रखे थे। बुधवार को उन्हें 2060 रुपये और 1886 रुपये की स्वयं सहायता समूह की दो किश्तें जमा करनी थीं। इसके चलते मंगलवार दोपहर इन समूह से जुड़े दो लोगों ने घर आकर किश्त जमा करने के लिए उनके पति को धमकाया था। इसके बाद से ही रुपये न होने के चलते वह तनाव में आ गए।

पत्नी को भेज दिया था मामा के घर
रजनी ने बताया कि दोपहर में सूरज ने उन्हें बांसमंडी में रहने वाले मामा के घर पर भेज दिया। घर में उनके पति सूरज, आठ साल का बेटा कृष्णा और दो बेटियां रह गईं। बच्चे खेलने-कूदने, अपने कामों में लग गए और सूरज ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। शाम करीब पांच बजे बेटे कृष्णा ने शव फंदे पर लटका देखा तो मुझको सूचना दी। तब घर पहुंची।

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे सूरज
परिवार वालों ने बताया कि सूरज इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। काम भी मंदा था, जिसके चलते घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया था। जरूरत के चलते उन्होंने कर्जा ले लिया लेकिन इसे चुकाना मुश्किल हो गया और सूदखोर उन्हें परेशान करने लगे।

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
जयशंकर सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने कहा कि युवक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। कर्ज में डूबे होने के कारण उसने खुदकुशी की है। उसके परिवार वालों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
22 May 2024 02:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर