बरेली

किराना व्यापारी की ठगी से परेशान युवक ने निगला जहर, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

किला थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी और धमकी से परेशान युवक ने जहरीली दवा खा ली। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किराना व्यापारी ने महिला के नाम पर लाखों रुपये का सामान उधार लिया और जब रकम मांगी गई तो उल्टा गाली-गलौज और मुकदमे की धमकी दी।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025

बरेली। किला थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की ठगी और धमकी से परेशान युवक ने जहरीली दवा खा ली। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किराना व्यापारी ने महिला के नाम पर लाखों रुपये का सामान उधार लिया और जब रकम मांगी गई तो उल्टा गाली-गलौज और मुकदमे की धमकी दी।

थाना क्षेत्र के जखीरा इमली वाली मस्जिद निवासी आलिया पत्नी इकरार अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा रजी पिछले कई दिनों से तनाव में था। 25 अगस्त को हिबा पत्नी तारिक, उसका भाई काशिब पुत्र मोहम्मद मियां और तारिक पुत्र रफत घर पर आ धमके और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। जब आलिया ने बेटे से वजह पूछी तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

रजी ने बताया कि तारिक किराना की दुकान चलाता है इसने शाहमतगंज बाजार के दुकानदारों से आलिया के नाम पर 6.28 लाख रुपये का सामान उठाया था। जब दुकानदारों ने रुपये मांगे तो तारिक और उसके साथी टालमटोल करने लगे और धमकी दी कि उल्टा मुकदमा करा देंगे। इस तनाव से टूटकर रजी ने जहरीली दवा खा ली। आनन-फानन में परिजन और मोहल्ले के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़िता की तहरीर पर किला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, किला इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
मौलाना तौकीर के करीबी नेता के बारातघर पर एक साथ गरजे तीन बुलडोजर, एसपी सिटी के साथ एसडीएम समेत बीडीए अफसरों ने संभाला मोर्चा

तीन सौ बेड अस्पताल बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े CT स्कैन सेंटर की केबल चोरी, CCTV उखाड़ कर फेंका, इलाज ठप

बदायूं में 24 घंटे में वारदात पर वारदात, डीआईजी की समीक्षा बैठक से पहले दिनदहाड़े लूट मामले में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज में तीन सस्पेंड

एसपी साउथ ने बैरक से लेकर मालखाने तक जांची रिकॉर्ड फाइलें, पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी पुलिसिंग

बरेली बार में घमासान: नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष और सचिव पर सीधी टक्कर, 80 उम्मीदवार मैदान में

अगली खबर