बरेली

कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू, लखनऊ से हो रही मॉनिटरिंग, सीसीटीवी से रखी जा रही निगरानी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन, हाईस्कूल के छात्रों का हिंदी का पेपर सुबह 8:30 बजे से आयोजित किया गया, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुईं।

less than 1 minute read
Feb 24, 2025

बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन, हाईस्कूल के छात्रों का हिंदी का पेपर सुबह 8:30 बजे से आयोजित किया गया, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुईं।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी, इतने छात्र-छात्राएं शामिल

जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर तैनात हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सचल दस्तों की तैनाती की गई है। हाईस्कूल: 49,380 छात्र, जिनमें 27,803 छात्र और 21,576 छात्राएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट: 45,088 छात्र, जिनमें 26,012 छात्र और 19,076 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। एक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है। बरेली सेंट्रल जेल में 31 कैदी भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

लखनऊ से हो रही सीधी मॉनिटरिंग, डीएम व एसपी सिटी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी मानुष पारीक खुद परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए हैं। लखनऊ से भी परीक्षा की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने नकल करने या कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

Also Read
View All

अगली खबर