बरेली

यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पवेंद्र सिंह राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, जानें कहां है तैनाती

कई दुर्दांत अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में ढेर करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसआई पवेंद्र सिंह को गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और आईजी रेंज डा. राकेश सिंह ने बरेली पुलिस लाइन में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया।

less than 1 minute read
Jan 27, 2025

बरेली। कई दुर्दांत अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में ढेर करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसआई पवेंद्र सिंह को गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और आईजी रेंज डा. राकेश सिंह ने बरेली पुलिस लाइन में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया।

बरेली के कई थानों और एसओजी में रहे तैनात

सब इंस्पेक्टर पवेंद्र सिंह बरेली में सुभाषनगर सहित कई थानों के अलावा एसओजी में भी तैनात रहे हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग गाजियाबाद कमिश्नरेट में है। पुलिस सेवाकाल में पवेंद्र सिंह कई अपराधियों का सफाया कर चुके हैं। विभाग में उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की रही है।

बाबरिया गैंग के तीन बदमाशों को एक साथ मार गिराया

बरेली में रामगंगा के पास रोडवेज बस लूट रहे बाबरिया गैंग के तीन बदमाशों को एक साथ मार गिराने का श्रेय एसआई पवेंद्र सिंह के हिस्से में जाता है। बरेली के कुख्यात अपराधी शिशुपाल सिंह और यासीन कलुआ का एनकाउंटर भी पवेंद्र सिंह ने किया था। सराहनीय एवं वीरतापूर्ण सेवाओं के चलते 26 जनवरी के अवसर पर पवेंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया।

Also Read
View All
अवैध स्टैंड पर पुलिस का डंडा, बदायूं रोड से शुरू हुआ ‘कोना छोड़ो’ ऑपरेशन, गन्ना मिल समेत पूरे शहर में होगा सफाया

बरेली टू आगरा यात्रियों को बड़ी राहत, छह साल बाद फिर दौड़ेगी ट्रेन, हर स्टेशन पर मिलेगी सहूलियत, रात को बैठे सुबह पहुंच जाएंगे

क्या है बरेली के जिला अस्पताल की सच्चाई… निरीक्षण में उजागर हुई व्यवस्थाओं की कमजोरियां, पढ़ें पूरा हाल

बरेली में सर्राफा व्यापारियों ने बनाई अपनी नई ताकत, नए संगठन की हुई शुरुआत, अब एकजुट होकर उठेगी आवाज

क्राइम पेट्रोल देखकर इवेंट मैनेजर की हत्या की रची थी साजिश, बरेली से दिल्ली और पीलीभीत तक घूमता रहा मोबाइल

अगली खबर