बरेली

बरेली हिंसा: उपद्रवियों के हाथों में लाठी-डंडे देख मची अफरा-तफरी, 19 पर मुकदमा दर्ज

इज्जतनगर इलाके में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा।

less than 1 minute read
Apr 12, 2025

बरेली। इज्जतनगर इलाके में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालात को बेकाबू होता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया।

इज्जतनगर के नगरिया परिक्षित में मंगलवार रात करीब 8 बजे दो पक्षों के लोग सड़कों पर उतर आए और अचानक हिंसक हो गए। हमलावरों के पास लोहे की रॉड, लाठियां और चाकू जैसे हथियार थे। अचानक हुए हमले से बाजारों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानें आनन-फानन में बंद हो गईं। यातायात भी कुछ समय के लिए ठप हो गया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बैरियर-1 चौकी प्रभारी संजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़कर शांति व्यवस्था कायम की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 नामजद समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तार की जाएगी।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में इज्ज्तनगर पुलिस ने प्रथम पक्ष के अर्जुन पुत्र लालता प्रसाद, आशीष पुत्र अर्जुन, मुंशी लाल पुत्र लालता प्रसाद, सुनील पुत्र मुंशी लाल, संदीप पुत्र मुंशी लाल, अजीम पुत्र तस्लीम समेत 4-5 अज्ञात व्यक्ति और दूसरे पक्ष के धीर सिंह पुत्र तेजराम, कार्तिक पुत्र किशन लाल, प्रदीप पुत्र धर्मपाल, किशन लाल पुत्र शोभाराम, धर्मदास पुत्र शोभाराम, बिहारी लाल पुत्र शोभाराम, विनोद पुत्र धर्मदास दिनेश कुमार पुत्र बिहारी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Also Read
View All

अगली खबर