बरेली

विधवा मां की टूटीं उम्मीदें… दहेज में बुलेट न देने पर तोड़ दिया रिश्ता, दूल्हे समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज

बारादरी क्षेत्र की एक गरीब विधवा महिला को अपनी बेटी की शादी टूटने का भारी सदमा लगा है। आरोप है कि लड़के वालों ने शादी से महज कुछ दिन पहले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर दी और न देने पर शादी तोड़ दी। बेटी की शादी के लिए मां ने रिश्तेदारों से मदद लेकर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे। अब मां-बेटी दोनों सदमे में हैं।

2 min read
Jun 05, 2025
दहेज में बुलेट न मिलने पर तोड़ा रिश्ता (फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। बारादरी क्षेत्र की एक गरीब विधवा महिला को अपनी बेटी की शादी टूटने का भारी सदमा लगा है। आरोप है कि लड़के वालों ने शादी से महज कुछ दिन पहले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर दी और न देने पर शादी तोड़ दी। बेटी की शादी के लिए मां ने रिश्तेदारों से मदद लेकर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे। अब मां-बेटी दोनों सदमे में हैं।

बारादरी क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला ने अपनी पुत्री की शादी थाना सुभाषनगर के करगैना निवासी नईम पुत्र शकील से तय की थी। शादी की तारीख 22 जून 2025 तय हुई थी। प्रार्थिनी ने शादी के लिए मैरिज हॉल, कैटरिंग, जेवरात और अन्य व्यवस्थाओं पर करीब 3 से 4 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।

बेटा पैरालिसिस, उधार रुपए लेकर हो रही थी शादी

पीड़िता का कहना है कि उसका एक बेटा भी है, जो पैरालिसिस का मरीज है। परिवार की कोई आमदनी नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने रिश्तेदारों से उधार लेकर बेटी की शादी के लिए जैसे-तैसे इंतजाम किया। मंगनी के मौके पर नईम को सोने की अंगूठी, उसकी मां को सोने के टॉप्स और पायल, बहन को चांदी की जेबरी व कपड़े आदि भी दिए गए। इन सब पर लगभग डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया। शादी के कुछ दिन पहले ही लड़के नईम, उसके पिता शकील, मां फूलबानो, बहनोई तसलीम, बहन रिजवाना व अन्य रिश्तेदारों ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर दी और धमकी दी कि अगर बाइक नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं आएंगे और नईम की शादी कहीं और कर देंगे।

रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

लड़के वालों ने बातचीत बंद कर दी और शादी तोड़ दी। इससे मां-बेटी बुरी तरह टूट गई हैं। दोनों की तबीयत बिगड़ गई है और घर का माहौल गमगीन है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सुभाषनगर पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर लड़के व उसके पिता, मां, बहन और बहनोई पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दहेज के लालच में टूटी इस शादी ने समाज में एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक बेटियों को दहेज की बलि चढ़ाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर