बरेली

रंगदारी न देने पर महिला से मारपीट, दबंगों ने रुकवाया निर्माण कार्य, 4 पर एफआईआर दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने मौके पर पहुंचकर निर्माणधीन दीवार तोड़कर कार्य रुकवा दिया। पीड़ता ने मामले की शिकायत सीबीगंज पुलिस से की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में एक महिला को अपने ही प्लॉट पर निर्माण कार्य कराना भारी पड़ गया। पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने 1.5 लाख की रंगदारी की मांग की, पीड़िता ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने जमकर मारपीट कर दी, गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने मौके पर पहुंचकर निर्माणधीन दीवार तोड़कर कार्य रुकवा दिया। पीड़ता ने मामले की शिकायत सीबीगंज पुलिस से की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

निर्माण कार्य रुकवाया, विरोध करने पर की मारपीट

सीबीगंज के गांव पसतौर निवासी पीड़िता सुषमा देवी पत्नी रामसिंह ने दी तहरीर में बताया कि वह अपने प्लॉट पर मकान निर्माण करवा रही थीं। इस दौरान पड़ोसी ओमकार पुत्र नोनीराम, उसकी पत्नी उर्मिला, बेटे दीपक और चंदे मौके पर आ धमके और निर्माण रुकवाने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया, और 1.50 लाख रंगदारी की मांग की। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मौके पर ही मारपीट की।

आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित महिला ने बताया कि दबंगों ने मारपीट के दौरान उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। निर्माणाधीन दीवार को तोड़ दिया गया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से वह और उनका परिवार डरे और सहमे हुए हैं। उन्होंने थाना सीबीगंज में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर