बरेली

विश्व पर्यावरण दिवस: स्मार्ट सिटी बरेली में मेयर और नगर आयुक्त ने शुरू किया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान, गूंजा स्वच्छता और हरियाली का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम बरेली द्वारा गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी टीम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई महापौर डॉ. उमेश गौतम ने की।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते मेयर उमेश गौतम व मौजूद अन्य अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम बरेली द्वारा गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी टीम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई महापौर डॉ. उमेश गौतम ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से की गई, जहां से पिलीभीत रोड स्थित दोहरा मोड़ तक प्लॉग रन आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने दौड़ते हुए मार्ग की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद मार्ग के बीच बने डिवाइडर पर 250 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिनमें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले पौधों को प्राथमिकता दी गई।

एक पेड़ माँ के नाम बना आयोजन का आकर्षण

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक पेड़ माँ के नाम अभियान रहा, जिसमें लोगों ने अपनी माताओं की स्मृति और सम्मान में पौधारोपण किया। इसके माध्यम से वृक्षारोपण को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आयोजन के अंत में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण और हरित वातावरण जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। वहीं, कुछ प्रतिभागियों ने पर्यावरण पर प्रेरणादायक कविताएं सुनाकर समां बांध दिया।

स्वच्छ भारत, हरित भारत की शपथ

इस अवसर पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, स्वच्छ भारत मिशन की सहयोगी संस्था एआईआईएलएसजी की आईईसी टीम, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, ब्रांड एंबेसडर, एनसीएपी टीम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्वच्छता प्रेरणा समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। एक पेड़ माँ के नाम अभियान न सिर्फ हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि समाज को भावनात्मक रूप से भी जोड़ने का कार्य करेगा।

Also Read
View All

अगली खबर