राजस्थान की सबसे बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। यहां जानें सबसे पहले सटीक परिणाम…
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज 29 स्थानों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर इस मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिला। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव मैदान में उतर मुकाबले को रोचक बना दिया। इस सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम चौधरी, बीजेपी के कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।
-बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम 34647 मतों से आगे चल रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी काफी पीछे पिछड़ चुके है।
-कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल 33469 वोटों से आगे।
लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रेल को 2641 बूथों पर मतदान हुआ था। कुल 75.93 प्रतिशत वोटिंग हुई। पूरे 40 दिन कड़े पहरे में रहने के बाद 4 जून को इवीएम खुलने और मतों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला आएगा।
विधानसभा क्षेत्र- राउंड
जैसलमेर- 22
शिव- 23
बाड़मेर- 18
बायतु- 19
पचपदरा- 15
सिवाना- 16
गुड़ामालानी- 19
चौहटन- 19