बाड़मेर

बाड़मेर में नशे के गुनहगारों पर प्रहार: अब तक करीब 4 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, 30 तस्करों पर पुलिस की नजर

बाड़मेर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। पप्पू उर्फ नरेश की 76 लाख और श्याम सुंदर की 1.41 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की गई। पिछले दो दिन में चार तस्करों की कुल 3.77 करोड़ की संपत्ति भी जब्त हुई।

2 min read
Aug 30, 2025
तस्करों की संपत्ति फ्रीज (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: नशे के गुनहगारों पर पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर पुलिस ने दो तस्करों की 1.27 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर की गई है।


वहीं, पिछले दो दिन की कार्रवाई पर नजर डालें तो चार तस्करों की करीब 3.77 करोड़ रुपए की संपत्ति कब्जे में ली गई है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि तस्कर लूणवा चारणान निवासी पप्पू उर्फ नरेश कुमार और सोमराड़ी निवासी श्याम सुंदर सांवरिया के खिलाफ प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था।

ये भी पढ़ें

बाड़मेर में काली कमाई से ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे तस्कर, खरीदा घर-लग्जरी वाहन और फ्लैट, सब कुछ फ्रीज


अब तक 30 तस्करों की पहचान


नरेश और श्याम सुंदर की 1.27 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश मिला। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र मीना ने बताया कि पुलिस ने ऐसे 30 तस्करों की पहचान कर उनके प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं। स्वीकृति मिलते ही तस्करों की संपत्तियों पर पुलिस ताला लगाएगी।


तस्कर पप्पू : 76 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज


गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद मय टीम ने तस्कर पप्पू उर्फ नरेश की 76 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है। उसने गांव में आलीशान बंगला बनाया और लग्जरी वाहन खरीदे। काले धन को सफेद करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने तस्करी से जुटाए धन के दस्तावेज खंगाले और आवासीय भवन, भूखंड और एक स्कार्पियो वाहन को फ्रीज किया गया है। आरोपी के खिलाफ चार प्रकरण दर्ज हैं।

तस्कर श्याम सुंदर : शहर में बनाया बंगला


तस्कर श्याम सुंदर की बाड़मेर के लक्ष्मीनगर और गांव में 1.41 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज किया। उसने गांव और शहर में आलीशान बंगले बनाए व लग्जरी वाहन खरीदे। लक्ष्मीनगर में 51.48 लाख का भवन बनाया है। एक दिन पहले गांव में आवासीय भवन और चार वाहन, जिनकी कीमत 90 लाख थी, फ्रीज किए गए। आरोपी के खिलाफ 13 प्रकरण दर्ज हैं

ये भी पढ़ें

Balotra: हाथ में फ्रैक्चर इलाज कराने गए युवक की मौत, परिजनों ने शव बर्फ पर रखकर जताया आक्रोश, MP बेनीवाल रहे साथ

Published on:
30 Aug 2025 09:45 am
Also Read
View All

अगली खबर