बाड़मेर

VIDEO: एक्शन मोड में डिप्टी CM दीया कुमारी, हाईवे निर्माण में देरी पर आया गुस्सा; ठेकेदार को तुरंत थमाया नोटिस

Rajasthan News: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को रिफाइनरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पचपदरा-बागुंडी खंड का औचक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025
Deputy CM Diya Kumari

Rajasthan News: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को रिफाइनरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पचपदरा-बागुंडी खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता में कमी को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के बाद उन्होंने संबंधित ठेकेदार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) और कार्यकारी अभियंता (XEN) को नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए।

बता दें, पचपदरा-बागुंडी के इस एनएच 25 के इस खंड की लंबाई 22 किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। जानकारी के अनुसार, यह परियोजना दिसंबर 2024 तक पूरी हो जानी थी, लेकिन अब तक केवल 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। उप मुख्यमंत्री ने जोधपुर से बाड़मेर जाते समय इस मार्ग का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को खामियों के लिए फटकार लगाई।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- दीया कुमारी

इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि यह राजमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगे से समयबद्ध तरीके से काम हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

'जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो'

जानकारी के अनुसार ठेकेदार को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कार्य प्रगति में सुधार नहीं हुआ। हालांकि, उप मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अब इस मामले में तेजी आने की उम्मीद है। वहीं, निरीक्षण के दौरान दीया कुमारी ने यह भी जोर दिया कि जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी और प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

यहां देखें वीडियो-

Published on:
25 Mar 2025 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर