निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने गांव दूधोड़ा में परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के सभी वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की।
Lok Sabha Election 2024 : बाड़मेर। राजस्थान की सबसे हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सुबह 9 बजे बाद वोट डाला। मतदान के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि यहां से मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, ये चुनाव को यहां की जनता लड़ रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। बता दें कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम और भाजपा के कैलाश चौधरी को निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिहं भाटी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने गांव दूधोड़ा में परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के बाद निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के सभी वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि ये चुनाव रविंद्र नहीं लड़ रहा है, यहां की जनता लड़ रही है। यहां के लोग बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहे है और 4 जून को बाड़मेर-जैसलमेर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार नेता नहीं बेटा आया है और निश्चित रूप से जो जनता के हित में होगा वो विकास होगा।
उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष एक होकर मेरे खिलाफ लड़ रहे है। इन दोनों ही दलों का इस लड़ाई में स्वागत है। क्योंकि मेरे से क्षेत्र की जनता है और 36 कौम का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि जिनके पास विकास की बातें और मुद्दे नहीं हो। ये लोग आरोप-प्रत्यारोप करते है। मैं इन्हें पहले भी खुले मंच पर डिबेट के लिए कह चुका हूं।