बाड़मेर

पोस्ट वायरल सिंड्रोम बढ़ा रहा थकान और कमजोरी, बाड़मेर में डेंगू पॉजिटिव 322 और मलेरिया 390 के पार

बालोतरा-बाड़मेर में डेंगू नहीं थम रहा है। बाड़मेर में 322 व बालोतरा में 147 पॉजिटिव अब तक मिल चुके हैं

2 min read

मिक्स वायरल के पीडि़तों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में सबसे ज्यादा बुखार पीडि़तों की कतारें लग रही है। बुखार घर-घर तक पहुंच गया है। वायरल पीडि़त ठीक हो जाता है उसमें पोस्ट वायरल सिंड्रोम के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। थकान और कमजोरी की शिकायत लेकर चिकित्सक के पास पहुंच रहे है। वहीं बालोतरा-बाड़मेर में डेंगू नहीं थम रहा है। बाड़मेर में 322 व बालोतरा में 147 पॉजिटिव अब तक मिल चुके हैं।

ओपीडी में तो काफी समय तक इंतजार के बाद नम्बर

बाड़मेर में बुखार का असर ग्रामीण के साथ शहरी इलाकों में भी तेजी से बढ़ रहा है। वायरल के साथ डेंगू और मलेरिया के रोगी भी शामिल है। बुखार बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। इसके चलते ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतारें लग रही है। बच्चों की ओपीडी में तो काफी समय तक इंतजार के बाद नम्बर आ रहा है।

थकान और कमजोरी के लक्षण

चिकित्सकों के अनुसार पोस्ट वायरल सिंड्रोम होने पर मरीज को हमेशा थकान और कमजोरी महसूस होती है। ये मरीज पहले वायरल की चपेट में आ चुके है और कुछ दिनों तक दवा लेने के बाद ठीक हो गए। ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक को थकान और कमजोरी की शिकायत बता रहे हैं।

बुखार के साथ खांसी-जुकाम

अब मौसम में बदलाव आने के बाद बुखार के साथ खांसी-जुकाम के रोगी बढऩे शुरू हो गए है। सर्दी की शुरूआत के बाद बचाव नहीं करने पर जुकाम हो रहा है। बच्चों में भी निमोनिया की शिकायत सर्दी के बाद लगातार बढ़ रही है। वहीं खांसी के मामले भी बढ़े हैं।

ओपीडी 3500 रोगी रोजाना

राजकीय मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध अस्पताल की ओपीडी 3500 के पार चल रही है। इसमें सबसे अधिक रोगी बुखार और खांसी-जुकाम के है। अस्पताल की अन्य ओपीडी में कहीं पर भी लम्बी कतारें नहीं लगती है। लेकिन जनरल ओपीडी के बाहर सुबह से लेकर दोपहर बाद तक मरीजों की लाइनें देखी जा सकती है।

मौसमी बीमारियों के कुल केस

जिला ......डेंगू ....मलेरिया

बाड़मेर ....322 .....390

बालोतरा ....147 ....17

(स्रोत स्वास्थ्य विभाग...24 अक्टूबर 2024 तक)

Published on:
25 Nov 2024 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर