बाड़मेर

Rajasthan : बॉर्डर के पास स्कूल भवन को तरसते छात्र, छप्पर के नीचे पढ़ाई करने को हैं मजबूर; कब जागेगा प्रशासन?

Barmer News : विद्यालय में 2 साल होने के बाद भी अभी तक विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए कक्षाकक्ष नसीब नहीं हुआ है।

less than 1 minute read
Sep 12, 2024

बाबूसिंह भाटी

बाड़मेर। रामसर गंगाला ग्राम पंचायत के आजाद नगर में 2 साल पहले एक सरकारी विद्यालय का शुभारंभ हुआ। लेकिन स्कूल खुलने के बाद सरकार विद्यालय के लिए भवन बनाना ही शायद भूल गई। इस विद्यालय में 2 साल होने के बाद भी एक भी कक्षाकक्ष विद्यार्थियों के बैठने के लिए नसीब नहीं हुआ।

ऐसे में इस विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी छप्पर के नीचे पढ़ने को मजबूर है। राप्रावि आजाद नगर विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्षाकक्ष नहीं होने पर जनसहयोग से तीन कक्षाओं के लिए दो बड़े छप्परों का निर्माण किया गया है। जिसमें तीन कक्षाओं के विद्यार्थी अध्ययन कर रहें हैं। यहां वर्तमान नामांकन 35 है। यहां विद्यालय के भवन नहीं होने विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। उन्हें अन्य विद्यालय में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सरकार की ओर से कोई भवन निर्माण बजट नहीं

साल पहले गांव में विद्यालय प्रारंभ हुआ था। 2 साल बीतने के बावजूद अब तक सरकार की ओर से कोई भवन निर्माण के लिए बजट नहीं मिला है। सरकार तुरंत बजट स्वीकृत कर भवन निर्माण करवाए जिससे विद्यार्थीयों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके।- करीमखां, ग्रामीण आजाद नगर

ऐसा कोई बजट नहीं आया

सरकारी विद्यालय में भवन बनाने के लिए जयपुर से बजट आवंटित होता है। उसके पश्चात जिला मुख्यालय होते हुए ब्लॉक स्तर पर पहुंचता है। अब तक ऐसा कोई बजट आया नहीं है। जिससे भवन निर्माण करवाया जा सके। -पन्नाराम, सीबीईईओ रामसर

Published on:
12 Sept 2024 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर