बायतु पुलिस ने कार्रवाई कर एक वाहन चोर व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इसने बाइक व 2 स्कोर्पियो चोरी करना स्वीकार किया।
बायतु पुलिस ने कार्रवाई कर एक वाहन चोर व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इसने बाइक व 2 स्कोर्पियो चोरी करना स्वीकार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी , वृताधिकारी बायतु शिवनारायण निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी बायतु भंवरलाल मय टीम गठित की गई। टीम ने परम्परागत पुलिसिंग व मुखबीर की सूचना पर शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया।
कांनिस्टेबल भरत कुमार को शातिर वाहन चोर मोहनलाल उर्फ मुन्ना के बायतु में होने की प्राप्त सूचना पर टीम बायतु चिकित्सालय पहुंची। शराब ठेके पर बैठा वाहन चोर पुलिस को देख बबूल की झाडियों में भाग गया । टीम ने करीब एक किलोमीटर दौड़ लगा उसे दस्तयाब किया।
मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र शोभाराम जाट सारण उम्र 27 साल निवासी सांवलसरहेमजी का तला पुलिस थाना बायतु को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में कुल 27 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर एनडीपीएस तस्करों को वाहनसप्लाई करता है। जोधपुर रेंज की विशेष टीम अपराधी की निरंतर तलाश में थी।अब तक की गई पूछताछ में उसने जोधपुर में एक बाइक व जयपुर से 2 स्कोर्पियो चोरी करना स्वीकार किया।