पुलिस ने फैक्ट्री के मुनीम मालाराम से भी पूर्व में चार पांच बार पूछताछ की। लेकिन उसने वारदात करना स्वीकार नहीं किया।
बाड़मेर रीको पुलिस ने ग्वार गम फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात को फर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फैक्ट्री का ही मुनीम है। उसी ने चोरी के वक्त चार शर्ट पहनकर वारदात को अंजाम दिया था, जिससे उसकी पहचान उजागर नहीं हो।
पुलिस बताया कि प्रार्थी रमेशकुमार पुत्र मेवाराम निवासी बाड़मेर ने रिपोर्ट दी कि उसकी फैक्ट्री मोतीनगर बाड़मेर में है। फैक्ट्री से रात के समय गल्ले में रखे करीब 3 लाख 20 हजार रुपए कोई चुराकर ले गया। रीको पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रीको थानाधिकारी देवाराम व पुलिस टीम ने प्रकरण में गहन अनुसंधान करते हुए करीब 100 से अधिक सदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने फैक्ट्री के मुनीम मालाराम से भी पूर्व में चार पांच बार पूछताछ की। लेकिन उसने वारदात करना स्वीकार नहीं किया।
इस बीच 25 सितम्बर को पुलिस ने तकनीकी व मनौवैज्ञानिक तरीके से मालाराम से गहन पूछताछ की। आरोपी ने कबूल किया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए चार कमीज पहन कर चोरी की वारदात दिया। पुलिस ने मालाराम पुत्र वीरमाराम निवासी चूली डूंगरी, पुनियों का वास पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार कर लिया।