बाड़मेर

मुनीम ने ही फैक्ट्री से चुराए थे 3.20 लाख रुपए, पहचान छुपाने के लिए पहने चार शर्ट

पुलिस ने फैक्ट्री के मुनीम मालाराम से भी पूर्व में चार पांच बार पूछताछ की। लेकिन उसने वारदात करना स्वीकार नहीं किया।

less than 1 minute read

बाड़मेर रीको पुलिस ने ग्वार गम फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात को फर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फैक्ट्री का ही मुनीम है। उसी ने चोरी के वक्त चार शर्ट पहनकर वारदात को अंजाम दिया था, जिससे उसकी पहचान उजागर नहीं हो।

100 से अधिक सदिग्धों से पूछताछ

पुलिस बताया कि प्रार्थी रमेशकुमार पुत्र मेवाराम निवासी बाड़मेर ने रिपोर्ट दी कि उसकी फैक्ट्री मोतीनगर बाड़मेर में है। फैक्ट्री से रात के समय गल्ले में रखे करीब 3 लाख 20 हजार रुपए कोई चुराकर ले गया। रीको पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रीको थानाधिकारी देवाराम व पुलिस टीम ने प्रकरण में गहन अनुसंधान करते हुए करीब 100 से अधिक सदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने फैक्ट्री के मुनीम मालाराम से भी पूर्व में चार पांच बार पूछताछ की। लेकिन उसने वारदात करना स्वीकार नहीं किया।

आरोपी ने कबूल किया

इस बीच 25 सितम्बर को पुलिस ने तकनीकी व मनौवैज्ञानिक तरीके से मालाराम से गहन पूछताछ की। आरोपी ने कबूल किया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए चार कमीज पहन कर चोरी की वारदात दिया। पुलिस ने मालाराम पुत्र वीरमाराम निवासी चूली डूंगरी, पुनियों का वास पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
26 Sept 2024 09:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर