बालोतरा के गिड़ा थाना क्षेत्र के रतेऊ गांव की सरहद में शुक्रवार देर रात पारिवारिक विवाद में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करा दी गई। आरोपी जेठ, जेठानी, देवर, देवरानी सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
बालोतरा के गिड़ा थाना क्षेत्र के रतेऊ गांव की सरहद में शुक्रवार देर रात पारिवारिक विवाद में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करा दी गई। आरोपी जेठ, जेठानी, देवर, देवरानी सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
रतेऊ गांव के मदों की ढाणी फतुम्बियानाडी गांव निवासी हनीफ खां उर्फ बाबू खां पुत्र पीरे खां तेली ने पर्चा बयान में बताया कि उसका भाई रोशन व भतीज इरफान पुत्र साकर दोनों घर पर आए। पारिवारिक कलह व चारित्रिक टिप्पणी करने पर मैं व पत्नी मेरी जीप लेकर घर से रवाना हो गए। भतीज इरफान उर्फ धोनी, भाभी धापू पत्नी साकरखां, भाई साकर खां पुत्र पीरे खां, रोशन खां पुत्र पीरे खां व दो अन्य गाड़ी में सवार होकर पीछे आए और रास्ता रोक धारदार हथियार से हमला किया। भाभी जरीना पत्नी पप्पू खां बीच-बचाव में आई । उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हमले के आरोपी मृतका के जेठ साकर खां पुत्र पीरे खां, जेठानी धापू पत्नी साकर खां, देवर रोशन पुत्र पीरे खां व जेठूता इरफान उर्फ धोनी पुत्र साकर खां को पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया। हमले में शामिल दो अन्य नाबालिगों को पुलिस ने संरक्षण में लिया है।