बाड़मेर

Barmer News: जलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा, पानी का बिल नहीं चुकाने पर संपत्ति कुर्क के आदेश

बाड़मेर जिले के 33 हजार उपभोक्ताओं से बकाया 8 करोड़ रुपए के पानी के बिल की वसूली के आदेश जारी किए हैं। पानी के बिल का भुगतान नहीं करने पर विभाग संपत्ति जब्त कर सकती है।

2 min read
Nov 09, 2024

बाड़मेर। बाड़मेर जलदाय विभाग ने जिले के 33 हजार उपभोक्ताओं से बकाया 8 करोड़ रुपए के पानी के बिल की वसूली के आदेश जारी किए हैं और कहा है उपभोक्ता पानी के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

बाड़मेर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता केके गुप्ता ने बताया कि शहर के 33 हजार उपभोक्ताओं ने पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। यह बकाया राशि 8 करोड़ रुपए हो गई है। जलदाय विभाग इसको लेकर गंभीर है। सोमवार से बिल की वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सालों से पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिन पर कम राशि बकाया है, उनसे वसूली के लिए घर-घर टीमें भेजी जाएंगी। इसके बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर जुर्माना वसूलने और कनेक्शन काटने व एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।

पानी का अवैध कनेक्शन वालों के खिलाफ FIR

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 5 अक्टूबर से अवैध कनेक्शन काटने का अभियान चला रखा है। अब तक 250 से अधिक पानी के कनेक्शन काटे जा चुके हैं तथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा बकाया राशि वसूलने के लिए संपत्ति जब्त करने की भी तैयारी की जा रही है।

कनेक्शन पर वाल्व या नल नहीं है, तो 15 नवंबर से पहले लगवाएं

जिन उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन पर वाल्व या नल नहीं है, वे 15 नवंबर से पहले लगवाना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान पानी की बर्बादी पाए जाने पर विभागीय नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा और कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग अब बड़े स्तर पर अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन और बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा।

Published on:
09 Nov 2024 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर