Kedarnath Accident Barwani family केदारनाथ में एमपी के एक परिवार पर पहाड़ दरक गया।
Kedarnath Accident Barwani family in Kedarnath Mountain collapsed on Barwani family in Kedarnath केदारनाथ में एमपी के एक परिवार पर पहाड़ दरक गया। इस भीषण हादसे में परिवार की एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर से घर में मातम पसर गया। परिवार के अन्य सदस्य महिला का वाहन में शव लेकर आए तब सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेश के बड़वानी जिले के परिवार के साथ यह हादसा हुआ।
बड़वानी के समीप के तलून गांव का एक परिवार केदारनाथ यात्रा पर गया था। परिवार के 8 सदस्य चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए थे इनमें से एक परिजन की मौत हो गई। केदारनाथ के पास पहाड़ दरक गया। पहाड़ से गिरे भारी पत्थर लगने से 45 साल की महिला की मौत हो गई। सोमवार को उनका शव गांव में लाकर अंतिम संस्कार किया गया।
गांव के संजय डाबरिया ने बताया कि उनके परिवार के 8 लोग चारधाम यात्रा पर निकले थे। इनमें तीन भाई और तीनोंं भाभियां भी थीं। सभी लोग यात्रा पर 23 जुलाई को घर से रवाना हुए थे। वे घूमते हुए केदारनाथ जा रहे थे। गौरीकुंड से रवाना होने पर रास्ते में पहाड दरका जिसका एक पत्थर भाभी को लगा और उनकी मौत हो गई। परिवार गौरीकुंड से पैदल केदारनाथ जा रहा था तभी ये हादसा हो गया।
पुलिस ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर गई बड़वानी की एक महिला की मौत हो गई। गौरी कुंड के पास हादसे में बड़वानी के तलून गांव की महिला की मौत हुई। गौरी कुंड के पास लैंडस्लाइड होने से वे खाई में गिर गईं थीं और पत्थर लगने से उन्होंने दम तोड़ दिया।