बस्सी

सवामणी में जा रहे थे: स्टेयरिंग फेल होने से बस पलटी, मची चीख पुकार

बस में सवार होकर नारायणी माता मंदिर सवामणी के भोज कार्यक्रम में जा रहे थे। कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त लालवास गांव में बस का अचानक स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हो गया।

less than 1 minute read
Dec 16, 2024

बूज-मानोता। लालवास ग्राम पंचायत मुख्यालय से किशनपुरा पडासोली जा रही निजी बस लालवास में स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे पलट गई। इसमें सवार करीब 40 महिलाएं एवं पुरुष सहित बच्चों को हल्की चोटें आई। जिनका निजी क्लिनिक पर उपचार करवाया गया तथा गंभीर घायल सात लोगों को दौसा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि एक बालिका गंभीर घायल होने से दौसा अस्पताल से एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रेफर किया गया है।

बस में मची चीख पुकार

बस पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। श्रद्धालुओं की पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग सहायता के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने घायलों को एक-एक करके बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बस पलटने की ग्रामीणों की सूचना मिलने पर आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही लोगों ने निजी वाहन से दौसा ले गए।

नारायणी माता मंदिर अलवर जा रहे थे

लोगों ने बताया कि बस्सी तहसील के किशनपुरा पडासोली गांव बस में सवार होकर नारायणी माता मंदिर अलवर सवामणी के भोज कार्यक्रम में रविवार दोपहर को जा रहे थे। कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त लालवास गांव में बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। इस कारण बस सड़क किनारे पलट गई। घायल मधु मीणा को जयपुर रेफर किया है। हादसे में मधु मीणा, रामजीलाल शर्मा, जगदीश शर्मा, मीना शर्मा, मीरा शर्मा व अन्य घायल हो गए।

Updated on:
16 Dec 2024 04:13 pm
Published on:
16 Dec 2024 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर