बस्ती

मंसूर की हरकत…खून जैसा लाल दे रहा था अनार का जूस, ग्राहकों के कान खड़े

बस्ती में दुकानदार की होशियारी उस वक्त पकड़ में आ गई जब जूस पीने गए व्यक्ति ने वहां रखे गए केमिकल के बारे में पूछताछ करने लगा। दुकानदार ने जब असलियत बताई तब पब्लिक के होश उड़ गए।

2 min read
Nov 22, 2024

बस्ती से एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां दुकानदार जूस में ही रंग मिला कर बेच रहा था। जूस पीने गए एक व्यक्ति ने जब मिलावाटी जूस देखा तब जाकर पूरा मामला खुला। मिलावटी जूस का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है।

अनार के दानों में रंग गाढ़ा करने के लिए मिला रहा था केमिकल

कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप एक जूस की दुकान पर एक व्यक्ति अनार का जूस लेने के लिए गया। दुकान पर काम करने वाले युवक ने छिले हुए अनार के दानों में केमिकल मिलाया था, जब उसने यह नजारा देखा तो वह चौंक गया।उसने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे तो दुकान पर काम करने वाले युवक ने कोई सही उत्तर नहीं दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया। इस बात की जानकारी होने पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, यहां जूस कॉर्नर से अनार के जूस का सैंपल भरा गया।

दुकान में मिला केमिकल, एक डिब्बे में बनता है 50 से अधिक अनार का जूस

दुकान में एक केमिकल मिला, जिसे अनार के जूस में मिलाया गया था, अनार के जूस को चटक रंग देने के लिए। ग्राहक ने दुकान पर काम करने वाले लड़के से जब सख्ती से पूछा तो उसने मुनाफे के लिए यह काम करने की बात स्वीकार की। बताया कि वह हापुड़ से आया है, एक डिब्बे में 50 से अधिक अनार का जूस तैयार हो जाता है।प्रकरण को लेकर अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, टीम भेजकर सभी ठेले और पटरी जूस बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी।

Updated on:
22 Nov 2024 03:57 pm
Published on:
22 Nov 2024 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर