Flower Face Mask- अपनी त्वचा को कोमल, चमकदार और स्वस्थ रखने के लिए इन 4 घरेलु फ्लावर फेस मास्क को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।
Flower Face Mask: आजकल एक्ने, पिंपल्स और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हर दूसरी महिला के लिए चिंता का कारण बन गई हैं। इसके पीछे बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल, सूरज की हानिकारक किरणें और वातावरण में बढ़ता प्रदूषण जैसे कारण प्रमुख हैं। इन सबका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है। जिससे वह बेजान और कमजोर दिखने लगती है। ऐसे में नेचुरल तरीकों की ओर लौटना ही सबसे बेहतर विकल्प है। अगर आप अपनी त्वचा को इन समस्याओं से बचाकर एक स्वस्थ, चमकदार और निखरी हुई स्किन चाहती हैं तो फूलों से बने होममेड फेस मास्क को अपनी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। ये मास्क न सिर्फ आपकी त्वचा की सेहत को सुधारते हैं, बल्कि इसे अंदर से खूबसूरत बनाते हैं।
गुलाब की पंखुड़ियां सिर्फ दिखने में खूबसूरत नहीं होतीं, बल्कि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है। यह मास्क त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे प्राकृतिक चमक भी देता है।
इसे बनाने के लिए आप 2-3 ताजी गुलाब की पंखुड़ियां पीस लें। इसमें 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून दही मिलाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके फेस फ्रेश और सुन्दर हो सकते है। यह मास्क त्वचा की नमी बरकरार रखता है और हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
गेंदे के फूल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आपके फेस पर ककिस तरह का कोई भी दाग-धब्बा है तो यह गेंदा का फेस मास्क आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
इसे बनाने के लिए आप पहले 2-3 गेंदे के फूल पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिला लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें। कुछ देर बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। यह मास्क फेस को साफ और स्वस्थ रखता है, जिससे पिंपल्स धीरे-धीरे गायब हो सकते है।
चमेली के फूल सिर्फ खुशबू ही नहीं देते, बल्कि सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा को गहराई से पोषण भी देते हैं। अगर आपके फेस पर एक्ने, पिंपल्स या फिर पिगमेंटेशन है तो चमेली का फेस मास्क आपके लिए उपयोगी हो सकता है।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप 4-5 चमेली के फूल पीस लें। इसेक बाद इसमें 1 टीस्पून नारियल तेल और 1 टीस्पून कच्चा दूध मिलाएं। अच्छे से मिलाने के बाद चमेली फेस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाता है, खासकर ठंड के मौसम में।
लैवेंडर के फूलों में रिलैक्सिंग और स्किन सूदिंग गुण होते हैं, जो तनाव और थकान को दूर करने में मदद करते हैं। लैवेंडर में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते है। इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट स्किन को सही मायने में नमी प्रदान करते हैं और कई स्किन इन्फेक्शन से भी बचाने का काम करते हैं। यह फेस मास्क आपको तनाव और थकान को दूर करने में मदद करते हैं।
इसे बनाने के लिए आप लैवेंडर फूल का पाउडर बना लें। इसमें 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी और 2 टीस्पून गुलाब जल मिलाएं। मास्क लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपका स्किन चमकदार और रिफ्रेश महसूस हो सकता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।