ब्यूटी टिप्स

Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से स्किन हो सकती है डैमेज, इन घरेलू उपायों से करें देखभाल

Holi Skin Care Tips: होली का त्योहार आने वाला है। अगर आपको रंगों से खेलने से स्किन डैमेज होने की चिंता हो रहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं। होली से पहले इन खास उपाय को अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी और मुलायम बनाए रख सकते हैं।

2 min read
Mar 05, 2025
Holi Skin Care Tips

Holi Skin Care Tips: होली का त्योहार खुशियों और रंगों से भरा होता है। इस दिन हम सभी अपनों के साथ रंग लगाकर खूब मौज मस्ती करते हैं, लेकिन इन रंगों में मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर पहले से स्किन केयर का ध्यान न रखा जाए तो खुजली, ड्राइनेस और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं, कुछ आसान घरेलू उपाय के बारे में जिसे अपनाकर आप अपनी त्वचा की सुरक्षा कर सकते हैं।

नारियल तेल लगाएं

Apply Coconut Oil

होली खेलने से पहले नारियल तेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है। यह आपकी स्किन पर एक लेयर बना देता है, जिससे रंग स्किन के अंदर नहीं जाता और बाद में आसानी से छूट भी जाता है। साथ ही यह स्किन को ड्राइनेस और एलर्जी से बचाता है। अगर आपके पास उस समय नारियल तेल नहीं है तो आप जैतून का तेल या सरसों का तेल भी लगा सकते हैं।

सनस्क्रीन लगाएं

होली ज्यादातर खुले में खेली जाती है, जिससे तेज धूप स्किन को टैन कर सकती है। इससे बचने के लिए होली से 20 मिनट पहले SPF 30 या उससे ज्यादा का सनस्क्रीन याद से लगा लें। अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो वॉटरप्रूफ और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते है।

मॉइस्चराइजर लगाएं

होली के रंगों की वजह से स्किन रूखी और बेजान हो सकती है। इसे हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता हैं। होली के बाद हल्के फेसवॉश से चेहरा धोकर तुरंत मॉइस्चराइजर लगा लें। अगर आपके पास मॉइस्चराइजर नहीं है तो आप एलोवेरा जेल या गुलाब जल लगा सकती है। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और जलन से राहत मिलेगी।

बेसन और दही का पैक लगाएं

होली खेलने से पहले और बाद में भी आप बेसन और दही का पैक लगा सकती है। रंग हटाने के लिए साबुन की जगह बेसन और दही का पैक लगाएं। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे व हाथों पर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। इससे रंग भी हटेगा और स्किन भी सॉफ्ट बनेगी।

नींबू और गुलाब जल से साफ करें

अगर आपको रंगों से स्किन में जलन होती है तो नींबू और गुलाब जल का मिश्रण लगा सकती है। इसके लिए आप 1 चम्मच गुलाब जल में 3-4 बूंद नींबू का रस मिला लें और कॉटन से चेहरे व हाथों पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें, इससे स्किन पर जलन कम होगा।

Also Read
View All

अगली खबर