बेमेतरा

CG News: एथेनॉल प्लांट को बंद करने की मांग, बारिश में भी ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी…

CG News: एथेनाल प्लांट को बंद करने के लिए प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। कलेक्टर भी अपने वादा निभाने में अभी तक असफल रहे है और अपने कहे अनुसार अभी तक जांच टीम तक गठित नही कर पाए हैं।

2 min read

CG News: आंदोलनरत को लोगों को ऐसा लग रहा है कि शांति पूर्ण की बात कह कर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और उद्योगपति को मदद कर रहा है। कलेक्टर भी अपने वादा निभाने में अभी तक असफल रहे है और अपने कहे अनुसार अभी तक जांच टीम तक गठित नही कर पाए हैं। अंदर खाने एकबार फिर से ट्रैक्टर रैली और विधायक और कलेक्ट्रेट घेराव जैसे कदम आने वाले दिनों में अकस्मात रूप से सामने आ सकता है।

CG News: आंदोलन तोड़ने के रूप में काम कर रही शासन

इस बीच एक ओवर लोड टिप्पर जो प्लांट जाने का प्रयास कर रही थी। प्रदर्शनकारियों ने रोक कर उपस्थित पुलिस वालों से कार्रवाई करने आग्रह किया परंतु, पुलिस वालों ने एकबार फिर लापरवाहीपूर्वक उस टिप्पर को भगा दिया। विधायक के धरना स्थल पर नहीं आने से भी लोग नाराज दिखाई पड़े। लगातार आज पांचवें दिन भी उपस्थित नहीं हुए।

इस समय जहां शासन प्रशासन आंदोलनकारियों को झुका कर आंदोलन तोड़ने के रूप में काम करते दिख रही। प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ाने में लगी है। शीघ्र ही धरना स्थल पर बड़ी-बड़ी हस्तियों के भी आने की संभावना बन रही। आंदोलन के लिए उपस्थित जनसमूह की ओर से आर्थिक सहयोग भी मिल रहा है जिससे इस आंदोलन के सक्रियता और समर्थन को ताकत मिल रही है।

भारी बारिश में भी चल रहा विरोध

CG News: एथेनाल प्लांट को बंद करने के लिए प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। बारिश भी इस अभियान को नहीं रोक पाई। बारिश में भीग कर भी लोग धरना स्थल पर डटे रहे। ट्रेक्टर में भरकर हर दिन आसपास के गांव से लगातार आ रहे हैं।

आंदोलनकारियों को आज पांच दिन गुजर जाने के बाद भी शासन-प्रशासन की निष्क्रियता और आंदोलनरत किसानों की मांग को अनसुना करने की रणनीति से किसान लगातार उत्तेजित हो रहे हैं।

Updated on:
28 Sept 2024 05:36 pm
Published on:
28 Sept 2024 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर