बेमेतरा

Chhattisgarhi News: किसानों पर महंगाई की मार! प्रमाणित बीजों की नई दरों में हुई बढ़ोतरी, देखें रेट

Chhattisgarhi News: रबी फसल सीजन के दौरान बीज निगम द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाले 11 तरह के बीज के नये दर घोषित किया गया है।

2 min read

Chhattisgarhi News: छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा रबी फसल सीजन के दौरान निगम द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाले आधार व प्रमाणित बीज नया दर घोषित किया गया है। रबी फसल सीजन के दौरान सभी तरह के अनाज, दलहन, तिलहन के बीज पर किसानो को पूर्व की अपेक्षा 10 रूपये से लेकर 3500 रूपये तक अधिक खर्च करना होगा।

Chhattisgarhi News: रबी फसल की बीज के लिए नई दरें घोषित

रबी फसल सीजन के दौरान बीज निगम द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाले 11 तरह के बीज के नये दर घोषित किया गया है। जिसमें गेंहू, दोनों तरह के चना, दोना तरह के मटर, मसूर, मूंग, उड़द, तिवडा, सरसों, अलसी, कुसूूम, मूंगफली शामिल है। इस बार किसानों को पूर्व सत्र की अपेक्षा सभी तरह के उपज पर अधिक खर्च करना होगा।

हालांकि इस बार गेंहू व चना की पैदावारी करने वाले किसानों को अधिक दाम नहीं बढ़ने से राहत मिल सकेगा। इस बार गेंहू पर पूर्व की अपेक्षा किसानों को 10 रूपये अधिक दर पर खरीदना होगा। दस साल से कम अवधि वाले गेंहू के बीज का दाम पूर्व की अपेक्षा इस बार 80 रूपया कम दर पर मिल सकेगा। Chhattisgarhi News इस तरह चना 10 साल से पूर्व के किस्म पर 665 रूपये और 10 साल से कम वाले किस्म पर 185 अधिक दर पर मिलेंगा। हालांकि 2022-23 के सत्र में इन दोनों तरह के बीज का दाम 250 रूपये से 475 रूपये की दर से बढ़ चुका है।

इस बार मटर मसूर व मूंग के दाम अधिक बढ़े

सूचीबद्ध किए गये मटर ,मसूर, मूंग, तिवरा के दामों में अधिक उछाल आया है। मटर बीज पूर्व सीजन में 8900 के दर से दिया जा रहा था जिसे बढ़ाकर 9550 कर दिया गया है। इसी तरह मसूर का दर 10000 रूपये से बढाकर 10900 किया गया है। तिवरा का दर 5328 रूपये से बढ़ाकर 6120 रूपया किया गया है। सरसो का दर 7500 रूपये से बढ़ाकर 7770 रूपया, अलसी 6500 रूपये से बढ़ाकर 9765 रूपया किया गया है। अलसी पूर्व की अपेक्षा इस बार किसानों को डेढ़ गुना अधिक दर पर मिलेगा।

100 रुपए अधिक खर्चा करना पड़ेगा

कुसुम 6284 रूपये से बढ़ाकर 9765 रूपये कर दिया गया है। इसी तरह मूंगफली का पुराना दर 8580 था जो बढ़कर 10795 रूपया व उड़द पूर्व सीजन में 10250 में किसानो को दिया जा रहा था पर इस बार उन्हे 12500 रूपये में प्राप्त होगा। इसके अलावा जो किसान आधार बीज लेंगे उन्हे 100 रूपया अधिक खर्च करना होगा।

बीज निगम द्वारा बिते अप्रैल माह के दौरान खरीफ फसल सीजन के दौरान रबी फसल सीजन की सूची में शामिल तीन उपज में मूंगफली का दर 11900 रूपया, उड़द का दर 12500 और मूंग का दर 11200 रूपया क्विटल घोषित किया गया था। Chhattisgarhi News खरीफ फसल सीजन की अपेक्षा इन तीनों उपज में किसानों को 250 रूपये से लेकर 800 रूपये का राहत मिल रहा है यानि तीनों उपज का दाम इस सीजन में कम हुआ है।

संदीप सोनकर, बीज निगम प्रभारी पथर्रा

निगम द्वारा आधार व प्रमाणित बीज का नया दर जारी किया गया है। रबी सीजन में बीज लेने वाले किसानों को नये दर से बीज लेना होगा।

Published on:
05 Oct 2024 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर