बेमेतरा

Road Accident: दर्दनाक हादसा! सड़क किनारे खड़ी कार को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, मौके पर ही महिला की मौत

Bemetara Road Accident: दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर ग्राम राखी-जोबा के समीप तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी कार को ठोकर मारी।

less than 1 minute read
Mar 02, 2025

Road Accident: दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर ग्राम राखी-जोबा के समीप तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी कार को ठोकर मारी। ठोकर से कार में सवार शहर की बेटी की दर्दनाक मौत होने के मामले पर कार्यवाही करने में पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी अनुसार, खाट रविवार को दुर्ग रोड में राखी जोबा के पास शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता शैलेश तिवारी की बड़ी बहन जयंती मिश्रा ससुराल भिलाई निवासी अपने पति और 14 वर्षीय पुत्र के साथ बेमेतरा आई हुई थी। शनिवार शाम वापस अपने निजी वाहन कार क्रमांक सीजी 07 सीवी 2680 से भिलाई जा रहे थे कि सड़क किनारे कार खड़ी कर पीछे बैठे पुत्र को पानी पिलाने सामने वाली सीट से उतर कर गईं।

पानी पिलाकर जैसे ही सामने की सीट पर बैठने कार का दरवाजा खोली इसी बीच दुर्ग की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 18 एम 5572 ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। सामने से भिड़ंत होने पर महिला जयंती मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हुए थे जिनका उपचार जारी है।

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृत जयंती मिश्रा के छोटे भाई एवं अधिवक्ता शैलेस तिवारी ने इस घटना के बाद पुलिस के रवैया पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि संबंधित स्कॉर्पियो वाहन के मालिक को सरंक्षण दिया जा रहा है। साजा थाना प्रभारी चंद्र देव वर्मा ने बताया कि मामले पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान जो भी बातें आएगी उसके अनुसार धारा बढ़ाई जाएगी।

Published on:
02 Mar 2025 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर