बेतुल

Shocking ! शख्स को काटकर खुद भी मर गया सांप, बिस्तर पर पड़े मिले दोनों

Shocking करीब तीन फीट का जहरीला सांप और शख्स दोनों ही घर के आंगन में बिस्तर पर मृत मिले...

less than 1 minute read
Jun 16, 2024

Shocking: मध्यप्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जो कोई भी इस खबर के बारे में सुन रहा है वो हैरान है। इसकी वजह ये है कि अभी तक लोगों ने सांप के काटने से इंसान की मौत की खबर सुनी थी लेकिन बैतूल के एक गांव में शख्स को काटने के बाद सांप की भी मौत हो गई। सांप और शख्स दोनों ही बिस्तर पर पड़े हुए मिले हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें

पिता से सीएम मोहन यादव ने मांगे पैसे तो पैसों के साथ थमा दिया बिल, सभी की छूटी हंसी

बिस्तर पर मृत मिले सांप और शख्स

हैरान कर देने वाला मामला बैतूल जिले के बाजपुर गांव का है जहां मंगलू नाम का एक युवक शनिवार को मेहमानी में एक घर में आया था। रात में गर्मी ज्यादा होने के कारण मंगलू घर के आंगन में ही सो गया था लेकिन जब सुबह घर के लोगों ने उसे उठाया तो वो उठा ही नहीं। लोगों ने मंगलू का कंबल हटाकर देखा तो मंगलू के पास ही एक करीब 3 फीट का जहरीला सांप पड़ा हुआ था और मंगलू की भी सांसें बंद थीं।

मंगलू को काटने के बाद सांप की मौत

आशंका जताई जा रही है कि सांप ने सोते वक्त मंगलू को काट लिया होगा जिससे मंगलू की मौत हो गई। लेकिन मंगलू को काटने के बाद सांप की मौत कैसे हुई इसे लेकर हर कोई हैरान है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने मंगलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगा रही है

ये भी पढ़ें

Big Statement: दिग्विजय सिंह के भाई ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिखाया ‘आईना’, ट्विटर पर लिखी खरी-खरी

Updated on:
16 Jun 2024 05:08 pm
Published on:
16 Jun 2024 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर